सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो... हरकत में आया प्रसाशन....पीएम आवास में निर्माण को लेकर पंचायत द्वारा किया जा रहा था प्रताड़ित....वीडियो में पीड़ित द्वारा की गई थी, आत्महत्या करने की बात....
जीरन //तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम राबरिया में बीते कल युवक देवीलाल मेघवाल द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें उसने बताया था कि पंचायत द्वारा परेशान कर आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री आवास में उसे मकान बनाने के लिए 20 बाय 25 की जमीन दी गई। जिस पर दलित युवक द्वारा नीव खोद कर मकान बनाने की तैयारी थी और सरपंच द्वारा उसे मना कर दिया गया और कहा कि यहां मकान नहीं बनाना है दूसरी जगह दे दूंगा। जिस पर युवक द्वरा वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और नायब तहसीलदार सलौनी पटवा व पटवारी व पुलिस ग्राम पंचायत राबड़िया में पहुचे ओर मौका मुआयना किया गया। जहा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण होने पर उसे भी मुक्त किया गया। नायब तहसीलदार सलोनी पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि देवीलाल मेघवाल की शिकायत पर आज ग्राम राबढ़िया पहुंचे हैं, देवीलाल मेघवाल की शिकायत थी, कि पीएम आवास योजना की राशि स्वीकृत हो चुकी है परंतु ग्राम पंचायत द्वारा जमीन नहीं बताई गई है परंतु यहां आकर पता चला है कि ग्राम पंचायत में उसे ग्राम आबादी क्षेत्र में जमीन नाप कर दी थी जिस पर उसके द्वारा खड्डे भी खोदे गए परंतु ग्राम वासियों द्वारा उसे मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है जिस पर ग्रामीणों को समझाइश दी गई है अब वह मान गए हैं इसके अतिरिक्त ग्राम आबादी से ही लगी हुई शासकीय जमीन है जहां पर खेल मैदान बनाने की प्रक्रिया ग्राम पंचायत की ओर से प्रचलित की गई है जिसका आवेदन भी हमें प्राप्त हुआ है यह कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिसे हटाया गया है।