शाशन द्वारा आवंटित कम्बलहारा बुनकर समिति की भूमि खुर्दबुर्द करने के मामले में पुरबिया समाज ने सौंपा ज्ञापन,दोषियों पर कार्यवही की मांग....
नीमच// शासन द्वारा पुरबिया समाज को कंबल हारा बुनकर सहकारी समिति गठित कर व्यापार व्यवसाय के लिए भूमि आवंटित की गई थी जिस पर समिति के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज और विक्रय पत्र तैयार कर उसे बेचा जा रहा है और जमीन को खुर्द बुर्द किया जा रहा है जिसको लेकर पुरबिया समाज के लोग मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उक्त भूमि को बचाने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि वह लोग पुरबिया समाज के व्यक्ति हैं और पुरबिया समाज के पूर्व अधिकारियों ने मनासा क्षेत्र स्थित 484 रकबा नंबर 3.14 भूमि भेरूलाल रूपचंद पिता चंपालाल चौधरी से विक्रय पत्र के माध्यम से कराए कर विक्रय पत्र का पंजीयन करवाया और समाज के द्वारा विक्रय धन अदा कर कंबल हरा बुनकर सहकारी समिति गठित कर समिति के नाम भूमि क्रय की गई तथा राजस्व रिकॉर्ड और नगरपालिका रिकॉर्ड में कंबल हारा बुनकर समिति के नाम से नामांतरण दर्ज किया गया। उक्त भूमि पर कंबल हरा बुनकर समिति मर्यादित मनासा के अध्यक्ष तथा सदस्यों का केवल भूमि की देखरेख तथा व्यवस्था करने का कार्य रहा है इसके अलावा कोई भी दायित्व उन को नहीं सोपे गए। उपरोक्त समिति में लगभग 10 लोग पुरबिया समाज के दी है इन सभी लोगों द्वारा एकमत होकर अपराधिक षड्यंत्र रचते हुए बेईमानी पूर्वक आशय से मिथ्या असत्य कूट रचित प्रस्ताव ठहराव तैयार कर उक्त समिति की भूमि को अपने स्वामित्व की बताते हुए बहुमूल्य करोड़ों की भूमि को अवैध रूप से लाभ कमाने के उद्देश्य से खुर्द बुर्द कर बेची जा रही है। जबकि उपरोक्त भूमि संपूर्ण समाज की है और शासन द्वारा उन्हें कंबल हरा बुनकर सहकारी समिति को व्यापार व्यवसाय के लिए दी गई थी उपरोक्त मामले की शिकायत पुरबिया समाज के सदस्यों द्वारा कई बार संबंधित विभाग एवं संबंधित थाने पर भी की गई परंतु अब तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है और वे लगातार जमीन बेचने का कार्य कर रहे हैं ज्ञापन में मांग की गई है कि पुरबिया समाज की भूमि को खुर्द बुर्द होने से रोका जाए एवं दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।