logo
add image

विद्युत विभाग की लापरवाही,घरेलू कनेक्शन में थमाया 22 हजार का बिल,पीड़ित ने कलेक्टर के समक्ष की शिकायत....

नीमच//विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मनमानी कर मनचाहे बिल थमाने के कई मामले पूर्व में भी सामने आए हैं वहीं वर्तमान में भी विद्युत मंडल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गरीब परिवार के सदस्यों को घरेलू विद्युत कनेक्शन पर व्यवसायिक 22 हजार रु का बिल थमा दिया गया।जिसको को लेकर मंगलवार को पीड़ित कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उसके कलेक्टर की जनसुनवाई में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें बताया है कि उसका नाम भीमराज पिता भगवान सुतार निवासी ग्राम कालूखेड़ा तहसील जीरन है और उसके नाम से ग्राम केलु खेड़ा में घरेलू विद्युत कनेक्शन भी है जिसके बिल की राशि उसके द्वारा नियमानुसार प्रति माह जमा कराई जा रही है कुछ माह पूर्व उसका विद्युत मीटर खराब हो गया था जिसकी शिकायत विद्युत विभाग में की गई थी जिस पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत मीटर खोल कर उसके स्थान पर दूसरा मीटर लगाया गया जिसमें 1 महीने विद्युत विभाग द्वारा उसे 105 रु का बिल दिया था वहीं अगले महीने विद्युत विभाग द्वारा 22 हजार 299 का बिल उसे थमा दिया गया। और अब उसे गैर व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन के आधार पर बिल दिए जा रहे हैं जो वह जमा कराने में असमर्थ है जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा विद्युत विभाग कलेक्टर कार्यालय सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य संबंधित विभागों पर की गई है परंतु अब तक उसका उचित निराकरण नहीं हो पाया है जिसको लेकर वह दर-दर भटक रहा है पीड़ित ने ज्ञापन में मांग की है कि बिल में संशोधन कर घरेलू मीटर का बिल दिया जाए एवं व्यवसायिक विद्युत मीटर हटाकर घरेलू विद्युत मीटर लगाया जाए।

Top