तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही में डीकेन पुलिस को मिली सफलता....अंधेरे का फायदा उठाकर नामजद आरोपी मौके से हुआ फरार.....आठ क्विंटल से अधिक डोडाचूरा सहित पिकअप वाहन बरामद.....मामले में फरार आरोपी चालक सहित वाहन मालिक की तलाश शुरू.....
जावद विधानसभा क्षेत्र में नासूर बना तस्करी का कारोबार, और हाल ही में कारित हुए, तस्कर पप्पू धाकड़ कांड के बाद क्षेत्र की पुलिस खासी हरकत में है, जहाँ खांकि की सक्रियता और नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियां तस्करों की चुलें हिला रही है, और लगातार नशे के इस अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है...
इसी क्रम में बीते सोमवार को रतनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डीकेन पुलिस चौकी को तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में टीआई शिव कुमार यादव के नेर्तत्व में मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए डीकेन चौकी प्रभारी नीलेश सौलंकी व पुलिस टीम द्वारा आठ क्विंटल से अधिक डोडाचूरा बरामद कर तस्करी में उपयुक्त वाहन पिकअप को जब्त करने में महती सफलता प्राप्त की है, हालांकि मामले में आरोपी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से जंगल की तरफ फरार होने में कामयाब रहा है, मामले में आरोपी चालक प्रदीप पिता मदनलाल पाटीदार के विरुद्ध थाना रतनगढ़ पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है, वहीं तस्करी में उपयुक्त वाहन पिकअप के स्वामी के सबंन्ध में पतारसी की जा रही है....!
पुलिस प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं एसडीओपी महोदय जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव एंव चौकी प्रभारी डीकेन उप निरीक्षक श्री निलेश सोंलकी व उनकी टीम द्वारा सफेद रंग की पीकअप वाहन क्रमांक आरजे 09 जीसी 8993 से 41 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 820 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जप्त किया गया। मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए रामनगर-लापिया रोड पुलिया से पहले चॉदवाली दरगाह के पास आम रोड पर नाकाबन्दी के द्वारा रामनगर-लापिया तरफ से मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग की आरजे 09 जीसी 8993 टाटा कम्पनी की योद्वा पीकअप वाहन आता दिखा, वाहन को रोकने का ईशारा किया गया, जो वाहन चालक पुलिस की नाकाबन्दी देखकर पीकअप वाहन से चालक अन्धेरे एंव जंगल का लाभ उठाकर वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गया था, उपरोक्त पीकअप वाहन की तलाशी लेते उक्त वाहन के पीछे बाडी में 41 प्लास्टिक के काले कट्टों में भरा हुआ कुल 820 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला, मौके पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमति 10 लाख रुपये व पीकअप वाहन कीमती 03 लाख रुपये को जप्त किया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर थाना रतनगढ पर मौके से पीकअप वाहन से भागे चालक आरोपी प्रदीप पिता मदनलाल पाटीदार निवासी ग्राम रामनगर थाना रतनगढ के विरुद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में मौके से फरार आरोपी प्रदीप पिता मदनलाल पाटीदार निवासी ग्राम रामनगर थाना रतनगढ की तलाश एंव जप्तशुदा वाहन के वाहन स्वामी के पतारसी के प्रयास कर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव एंव चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा....!