साध्वी ऋतंभरा जी की श्री राम कथा को लेकर बैठक का हुवा आयोजन,परम भक्त सत्यप्रिया दीदी ने की सहभागिता,व्यवस्थाओं को लेकर दी जानकारी सोपे दायित्व,कैलेंडर का भी हुवा विमोचन....
नीमच//9 से 15 जनवरी तक स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली साध्वी ऋतंभरा जी के मुखारविंद से श्री राम कथा के बीते दिनों हुवे कार्यालय के शुभारंभ के बाद मंगलवार को स्थानीय गोमाबाई रोड स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन पर व्यापारी संघ अग्रवाल ग्रुप वात्सल्य सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें साध्वी ऋतंभरा जी दीदी की परम भक्त एवं संगठन मंत्री सत्यप्रिया दीदी ने सहभागिता कर कई अहम जानकारियां दी। इस दौरान साध्वी सत्यप्रिया दीदी ने कहा कि जो सच्चे संत होते हैं वह सच्चे तीर्थ होते हैं मात्र भगवा पहने से साधुता नहीं होती है पूज्य दीदी मां का हमें सानिध्य प्राप्त हो रहा है यह नीमच का सौभाग्य है पूज्य दीदी मां का कार्य सामाजिक कार्य है जहां पात्रता होती है वही दीदी मां की कृपा बरसती है कथा दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है 9 जनवरी को दीदी मां का आगमन नीमच नगरी में हो रहा है साथ ही साध्वी ऋतंभरा जी की श्री राम कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से की जाएगी। आयोजन समिति के सदस्य संतोष चोपड़ा और अनिल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम कथा के आयोजन को लेकर लगभग 11 समितियों का गठन किया गया है जिसमें लाइट व्यवस्था टेंट व्यवस्था प्रचार व्यवस्था बैठक व्यवस्था वाहन पार्किंग व्यवस्था आयोजन व्यवस्था बाहर से आए आगंतुक लोगों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था जैसी व्यवस्थाओं के दायित्व समिति के सदस्यों को सोपे गए है।रामकथा को लेकर 9 जनवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचेगी, कलश यात्रा के लिए लगभग 700 कलश मंगवाए गए हैं जो महिलाएं कलश यात्रा में भाग लेगी उस कलश को अपने साथ अपने घर ले जा सकती हैं कलश यात्रा का समापन कथा स्थल पर होगा,इसके बाद दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के मुखारविंद से राम कथा का प्रारंभ होगा जिसका विश्राम 15 जनवरी को किया जाएगा। उपरोक्त बैठक में व्यापारी संघ अग्रवाल ग्रुप वात्सल्य सेवा समिति के संतोष चोपड़ा अनिल गोयल प्रहलाद राय गर्ग सुनील शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा वासुदेव गर्ग सुरेश सिंहल अजय सिंहल राजेंद्र खंडेलवाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।