संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल के सातवे दिन रोटी बनाकर किया विरोध,कांग्रेस ने दिया समर्थन,स्वस्थ कर्मियों ने सोपा ज्ञापन....
नीमच//संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर दो सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो के साथ नीमच जिले में भी अधिकारी कर्मचारी 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।हडताल के सातवें दिन जिले के लगभग 350 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारीयों ने स्थानिय जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के समीप रोटी बनाकर जम कर नारे बाजी करते हुवे विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचे और संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल में अपना समर्थन दिया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें अपना मांग पत्र भी सौंपा। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 15 दिसंबर से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सहित नीमच जिले में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं उनकी मांगे वाजिब है राज्य सरकार को इनकी मांगों को मानना चाहिए लंबे समय से यह लोग संविदा नियुक्ति पर कार्य कर रहे हैं सरकार को इन्हें नियमित करना चाहिए शिवराज सरकार ने पूर्व की हड़ताल में जो आश्वासन दिए थे वह सभी विभागों में लागू हो गए हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग वंचित रह गया है आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए हमने इनका समर्थन किया है कांग्रेस पार्टी इन के आंदोलन में उनके साथ खड़ी है संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हमें एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसको हम प्रदेश के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और विपक्ष में होने के नाते कांग्रेस पार्टी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ खड़ी है मांगे मनवाने के लिए प्रयास किया जाएंगे साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी इनके मुद्दे को रखा जाएगा।