logo
add image

नपा के रिटायर्ड कर्मचारी द्वरा किया जा रहा नपा के कार्यो में हस्क्षेप,कांग्रेस पार्षदो ने किया विरोध हुवा हंगामा....

नीमच//नीमच नगरपालिका में ओएस के पद पर कार्यरत रहे राजेन्द्र जेन जो कि 10 वर्ष पूर्व रिटायर्ड हो चके है और वर्तमान में नपा अध्य्क्ष के निजी सहायक के रूप में कार्य कर रहे है ओर नपा के हर कार्य मे अपना हस्क्षेप करते है बुधवार को भी इनके द्वारा नपा कार्यालय में कम्यूटर आपरेटर के पास बैठकर लेटर टाइप करवाए जा रहे थे जिसकी भनक कांग्रेस पार्षदो को लगी तो वे नपा कार्यालय पहुचे ओर हंगामा करते हुवे रिटायर्ड कर्मचारी ओएस राजेन्द्र जेन का विरोध किया गया।साथ ही नपा सीएमओ से भी शिकायत की गई। उक्त मामले में कांग्रेस के पार्षद योगेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच नगर पालिका में 10 साल पूर्व ओएस के पद पर राजेंद्र जैन कार्यरत थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं और वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष के निजी सहायक के रूप में कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा नगरपालिका के हर कार्य में हस्तक्षेप किया जाता है यही नहीं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सरकारी फाइलें भी घर पर मंगवाई जाती है जबकि उन्हें सरकारी फाइलें घर मंगाने का कोई अधिकार नहीं है बावजूद उसके नगरपालिका के रिटायर्ड नगरपालिका की हर कार्य प्रणाली में हस्तक्षेप करते हैं आज कंप्यूटर ऑपरेटर के पास बैठकर कुछ लेटर भी टाइप करवा रहे थे जिसका हमारे द्वारा विरोध किया गया और नगर पालिका सीएमओ को भी उक्त मामले की शिकायत की गई है। नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार ने बताया कि आज कांग्रेस के कुछ पार्षद मेरे पास शिकायत लेकर आए थे जिसमें नगरपालिका के रिटायर्ड ओ एस राजेंद्र जैन द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठकर कुछ कार्य करवाया जा रहा था कांग्रेस पार्षदों की शिकायत पर मेरे द्वारा नगरपालिका के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियम अनुसार ही कार्य करें किसी के हस्तक्षेप या दबाव में आकर नहीं।

Top