logo
add image

नवी अधिकारी-कर्मचारी खेलकूद संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,6 टीमो ने लिया भाग,महिला वर्ग में नीमच ने मारी बाजी....

नीमच//नवी अधिकारी कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार को स्थानीय क्रमांक दो मैदान परिसर में किया गया। जिसमें नीमच मंदसौर उज्जैन और देवास की महिला एवं पुरुष वर्ग में कुल 6 टीमों ने भाग लिया वही महिला वर्ग में नीमच की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर मंदसौर को हराकर अपनी जीत दर्ज कराई है प्रतियोगिता संयोजक भरत कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नवी अधिकारी कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज क्रमांक 2 मैदान में किया गया है इसका उद्देश्य यह है कि बच्चों के साथ शिक्षक भी खेलों में पारंगत हो और उन्हें भी अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले। जिसको लेकर कुल 6 खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है जिसमें फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी टेबल टेनिस और एथेलेटिक शामिल किए गए हैं नीमच जिले को संभाग स्तरीय टूर्नामेंट कराने का सौभाग्य मिला है यहां नीमच मंदसौर उज्जैन देवास की टीमों ने भाग लिया है जिसमें महिला वर्ग में नीमच और मंदसौर की दो टीमें और नीमच मंदसौर उज्जैन देवास की चार पुरुष वर्ग की टीमों ने भाग लिया है पहला कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन नीमच और मंदसौर की महिला वर्ग की टीम के बीच आयोजित किया गया था जिसमें नीमच विजेता रही अन्य टीमों के मैच चल रहे हैं चयनित टीम आगामी दिनों में भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी आज की टीम में विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और शील्ड भेंट किए जाएंगे। ओपनिंग के दौरान नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा सहायक संचालक मनोज शर्मा जिला क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय एवं सहसंयोजक भरत कुमावत व उनकी टीम मौजूद रहे। 

Top