logo
add image

बरबर्ता पूर्वक मारपीट के बाद डिप्रेशन में आये युवक ने की आत्महत्या.....घटना के कई दिनों बाद भी मामले में जांच पड़ताल पर अटकी पुलिस की फाइल....सीसीटीवी में कैद घटनाक्रम, सात पेज के सोसायड नोट में भी दोषियों के नाम....मंत्री सकलेचा के गृह नगर का मामला, दोषियों में परिषद से जुड़े जनप्रतिनिधि सहित अन्य के नाम शामिल....

नीमच //जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में युवक के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट के बाद अत्महत्या का मामला सामने आया है, वहीं हैरान कर देने वाली बात यह है, की मारपीट करने वालों में भाजपा से जुड़े लोग भी शामिल है, और पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद भी हुआ है, इसके साथ ही सात पेज का एक सोसायड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें वारदात में संलिप्त दोषियों के नामों की एक लंबी सूची है...लेकिन विडंबना यह है, की घटना के लंबे समय बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के हाथ अब भी खाली है, मामले में सीसीटीवी फुटेज से लेकर सोसायड नोट में अंकित नाम दोषियों के चेहरे से साफ तौर पर पर्दा उठा रहे है, बावजूद इसके मामले में पुलिस की कार्यवाही जांच पड़ताल पर अटकी है...? बताया जा रहा है, की दोषियों में भाजपा से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल है, जिन्हें बचाने का राजनीतिक रसूख भी यहाँ अपना असर दिखा रहा है...लिहाजा यही बड़ी वजह इस घटनाक्रम में सामने आई है, जिसके चलते आरोपी पुलिस गिरफ्त से अब तक दूर है...खबरों के मुताबिक मामले में दोषियों को कानून के फंदे से बचाने के लिए क्षेत्रीय विधायक और मध्यप्रदेश शासन में काबीना मंत्री सकलेचा के खास लोगों का हस्तक्षेप कार्यवाही में बाधा बन रहा है, वहीं स्थानीय पुलिस भी सम्भवतः राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले से पर्दा उठाने में नाकाम साबित हो रही है...? बहरहाल भाजपा से जुड़े बदमाशों की बर्बरता और इसके बाद युवक की आत्महत्या मामले में सात पेज का सोसायड नोट दोषियों तक पहुँचने की एक अहम कड़ी है, जिसके आधार पर कानून के हाथ दोषियों के गिरेबां तक आसानी से पहुँच सकते है, लेकिन यहाँ कार्यवाही को लेकर जांच पड़ताल पर अटकी पुलिस की फाइल एक गंभीर मामले में लीपापोती की और इशारा कर रही है...!

Top