भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस कार्यालय पर, हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर हुवा बैठक का आयोजन....
नीमच//भारत जोड़ो यात्रा को जन समर्थन मिलने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अब हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर बैठक का आयोजन किया गया। चंद्रशेखर शर्मा सहप्रभारी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा और डोर टू डोर जाकर जनसंवाद किया जाएगा। जिसमें पदयात्रा के माध्यम से सभी नागरिकों से मुलाकात भी होगी। इस दौरान बैठक में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर, कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश कालरा, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार, योगेश प्रजापति,मधु बंसल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता मौजूद रहे।