संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, हड़ताल का आठवां दिन,भेस के आगे बिन बजा कर किया प्रदर्शन.....
नीमच//संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर दो सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो के साथ नीमच जिले में भी अधिकारी कर्मचारी 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।हडताल के आठवे दिन गुरुवार को जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारीयों ने भेस के आगे बिन बजाकर अपना विरोध दर्ज कर स्थानिय जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के समीप धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। नर्सिंग ऑफिसर द्रोपति धाकड़ में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी हड़ताल 15 दिसंबर से निरंतर जारी है सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है जिसको लेकर हड़ताल का आज आठवां दिन है और आज स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने भैंस के आगे बीन बजा कर अपना विरोध दर्ज किया है हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी हमारी हड़ताल में शामिल है और सरकार से तीन बार बात हो चुकी है सरकार द्वारा बताया गया है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण की कोई नीति नहीं बनी है जबकि 5 जून 2018 में जो नीति बनाई गई थी वह अन्य विभागों में लागू कर दी गई है हमारा यह कहना है कि वह नीति स्वास्थ्य विभाग में भी लागू की जाए हमें भी नीति का लाभ मिलना चाहिए कैडर बनना चाहिए ताकि हम भी हड़ताल छोड़कर काम पर लौट सके जिससे ना तो सरकार को नुकसान हो ना मरीजों का और ना हमारा। हमारी सरकार से यही मांग है कि संविदा प्रथा को बंद कर नियमितीकरण किया जाए।