logo
add image

आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग,भोपाल में होगा जन आंदोलन, स्वाभिमान आमंत्रण यात्रा पहुची नीमच हुवा भव्य स्वागत....

नीमच//आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर 8 जनवरी को भोपाल में जन आंदोलन महासभा का आयोजन करणी सेना द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर देशभर में करणी सेना परिवार के सदस्य जीवन सिंह शेरपुर के मार्गदर्शन में स्वाभिमान आमंत्रण यात्रा निकाली जा रही है यह यात्रा शुक्रवार को नीमच पहुची जहा यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई रोटरी क्लब भवन पहुंची जहां आम सभा का आयोजन किया गया और भोपाल में होने वाले जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए करणी सैनिकों सहित अन्य समाज के युवाओं को आमंत्रित किया गया। करणी सेना परिवार के सदस्य जीवन सिंह शेरपुर ने बताया कि स्वाभिमान यात्रा पूरे देश में चलाई जा रही है इस यात्रा के माध्यम से करणी सैनिक गांव गांव शहर शहर जाकर लोगों को 8 जनवरी भोपाल में होने वाले जनांदोलन महासभा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं 8 जनवरी को भोपाल के जन आंदोलन में देशभर से युवा पहुंचेंगे जहां हम सरकार के समक्ष आर्थिक आधार पर आरक्षण सहित अन्य मांग रखेंगे सरकार द्वारा अब तक हमारी तीन मांगे पूरी की जा चुकी है हमारी मांग राष्ट्र और देश हित के लिए जिसे भी सरकार को मानना होगा।

Top