16 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा उषा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन....
नीमच// मिशन संचालक के अनुमोदन को लागू करते हुए आशा को 10 हजार एवं पर्यवेक्षकों को 15 हजार निश्चित वेतन दिए जाने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को आशा उषा सहयोगी संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा गया जिसमें उन्होंने बताया कि मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के द्वारा 24 जून 2021 को दिए गए निर्णय को लागू कर आशा को 10 हजार एवं पर्यवेक्षकों को 15 हजार वेतन दिया जाए आशा उषा पर्यवेक्षकों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए, आशाओं की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए,प्रत्येक माह की 5 तारीख को आशा एवं पर्यवेक्षकों का भुगतान दिया जाए, आशा एवं पर्यवेक्षकों से विभाग के निर्धारित कार्यों के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं कराए जाएं,आशाओं की सभी मीटिंग एवं पर्यवेक्षकों के वास्तविक यात्रा व्यय का भुगतान किया जाए, आशा एवं पर्यवेक्षकों को वेतन सहित 20 आकस्मिक अवकाश दिए जाएं, बिना किसी जांच के आशाओं की सेवा समाप्ति पर रोक लगाई जाए, पेंशन एवं सेवानिवृत्त लाभ लागू किए बिना आशा एवं पर्यवेक्षकों को सेवानिवृत्ति नहीं दी जाए, ड्यूटी के दौरान आशा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, अस्पतालों में सुरक्षित एवं सुविधा युक्त आशा रूम उपलब्ध कराया जाए, श्रम संहिता को वापस लिया जाए, आशा एवं पर्यवेक्षकों को श्रम कानून के दायरे में शामिल किया जाए जैसी मांगे शामिल की गई थी ।