logo
add image

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल के नवे दिन किट पहन बजाय झुनझुना,लोलीपॉप बाट किया प्रदर्शन.....

नीमच//संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर दो सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो के साथ नीमच जिले के लगभग 350 अधिकारी कर्मचारी 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।हडताल के नवे दिन जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारीयों ने ट्रामा सेंटर के समीप धरना स्थल पर कोविड किट पहनकर झुनझुना बजाकर लॉलीपॉप बाटी और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। डॉ सुरभि साहू और नवनीत प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और मामा जी से हमारी नियमितीकरण की ही मांग है जिसको भी वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं मामा जी द्वारा हमें आश्वासन के रूप में हमेशा झुनझुना पकड़ाया गया है और मांगे पूरी करने के स्थान पर लॉलीपॉप बांटी गई है जिसको लेकर आज सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यहां पर झुनझुना बजाकर लॉलीपॉप बाटी है और मामा का ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं हमारी प्रदेश के मुखिया व बेटा बेटियों के मामा से यही मांग है कि हमें नियमित किया जाए अब हमें झुनझुना और लॉलीपॉप नहीं पकड़ाई जाए।

Top