पटवारी पर लगे 50 हजार रु लेकर काम नही करने के आरोप,पीड़ित दम्पत्ति ने पटवारी पर कार्यवही करने व रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर सोपा आवेदन,बीते दिनों पटवारी की पिटाई का वीडियो हुवा था वायरल,न्याय की मांग को लेकर दर दर भटक रहे पीड़ित.....
नीमच// जिले के मनासा तहसील अंतर्गत झुग्गी बस्ती निवासी दंपत्ति प्रेम बाई पति सत्यनारायण मेघवाल ने वर्तमान पदस्थ चिकनी के मौजा पटवारी उदयराम पर 50 हजार रु लेकर काम नहीं करने के आरोप लगाए हैं ज्ञात हो कि उक्त मामले को लेकर बीते दिनों मनासा क्षेत्र में उक्त पटवारी का पिटाई का वीडियो की वायरल हुआ था जिसमें पटवारी की शिकायत पर मनासा पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर कायमी की है इसके बाद से अब पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है शुक्रवार को भी पीड़ित दंपत्ति प्रेम बाई पति सत्यनारायण मेघवाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत की है जिसमें उन्होंने बताया है कि स्व नानूराम के अधिपत्य व कब्जे की कुछ भूमिया व मकान मनासा के ग्राम पालरी में स्थित है।और पूर्व में ग्राम पालरी में उदयराम पटवारी के रूप में पदस्थ थे और उन्हें ग्राम पालरी के सभी खेत खलियान व नक्शे की संपूर्ण जानकारी भी थी पटवारी द्वारा मेरे पति सत्यनारायण को प्रलोभन दिया गया कि उनकी जो भूमि नानूराम के कब्जे में है उसे छुड़ाकर प्रेमबाई व नानूराम के अन्य वारिसों के नाम करवा दी जाएगी।जिसको लेकर पटवारी द्वरा पहले 1 लाख रु की मांग की गई जो में देने में असमर्थ थी जिसपर 50 हजार रुपए में बात का तोड़ कर 3 वर्ष पूर्व मेरे द्वार पटवारी उदय राम को मनासा की अमरमार्केट गली मूलचंद रावत के निवास पर 50 हजार रुपए दिए गए।तब से लेकर आज तक पटवारी आनाकानी कर रहे है और रुपये भी वापस नही दे रहे है। 16 दिसंबर को भी उक्त मामले को लेकर पटवारी से आमना-सामना हुआ था जिसके बाद पटवारी की वीडियो वायरल हुई और पटवारी की शिकायत पर मनासा पुलिस ने उल्टा हमारे ऊपर प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया पीड़ित दंपत्ति ने आवेदन में मांग की है कि उक्त पटवारी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए हमारे 50 हजार रु दिलवाए जाए। वहीं उक्त मामले को लेकर पटवारी उदयराम से मोबाइल नंबर 98939 18667 पर तीन बार संपर्क किया गया परंतु उनके द्वारा फोन अटेंड नहीं किया गया।