कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट,कलेक्टर ने लिया जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य यूनिट सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा....
नीमच// चीन में कोरोनावायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है इसके अलावा जापान अमेरिका समेत कई देश है जहां 1 हफ्ते में लाखों कोरोना के मामले सामने आए हैं इन सब के चलते भारत सरकार भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है राज्यों को आदेश दिए गए हैं कि वह पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजें। वही कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने नेजल वैक्सीन को भी हरी झंडी दी है इधर कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा भी जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आया है जिसको लेकर शुक्रवार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद अन्य अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां स्वास्थ्य यूनिट सहित जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के लेकर भी सरकार निर्देश जारी करने वाली है वैसे अपने क्षेत्र में अभी कोरोना के कोई केस नहीं है जिला अस्पताल में चल रही व्यवस्थाओं का आज निरीक्षण किया गया है जिसमें मेडिकल वार्ड एक्स्ट्रा यूनिट चाइल्ड वार्ड मेटरनिटी वार्ड ऑक्सीजन प्लांट सिटी स्कैन सेंटर रोटरी आहार केंद्र ट्रामा सेंटर सहित परिसर का निरीक्षण किया गया है लगाए गए उपकरणों में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो अभी उनमें सुधार किया जा सकता है जनरल मेंटेनेंस की आवश्यकता है जिसे पूरा किया जा रहा है पूर्व में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट व अन्य यूनिट की मशीनें भी चलाकर देखी जा रही है इस दौरान कलेक्टर मयंक अग्रवाल के साथ जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ एके मिश्रा,डॉक्टर महेंद्र पाटिल सहित हॉस्पिटल का स्टाफ़ मोजूद रहा।