राम नाम सत्य है संविदा कर्मी त्रस्त है के नारों के साथ स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने निकाली संविदा की अर्थी....
नीमच//संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर दो सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो के साथ नीमच जिले के लगभग 350 अधिकारी कर्मचारी 15 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।हडताल के दसवे दिन जिले के 350 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारीयों ने ट्रामा सेंटर के समीप धरना स्थल से राम नाम सत्य है संविदा कर्मी त्रस्त है के नारों के साथ संविदा की अर्थी निकाली संविदा कर्मियों ने संविदा की अंतिम यात्रा जिला हॉस्पिटल मुख्य मार्ग फव्वारा चौक फ्रूट मार्केट होते हुए पुनः धरना स्थल पहुंचे जहां संविदा की अर्थी का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जमकर विलाप करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल कुमार डूंगरवाल ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं आज हड़ताल का दसवां दिन था और आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संविदा की अर्थी निकालकर अमिता प्रथा खत्म करने की मांग की है आज हमने सविता का अंतिम संस्कार किया है हम यह मानकर चल रहे हैं कि इसके अंतिम संस्कार के साथ ही हम नियमित हो जाएंगे।