logo
add image

मंत्री श्री सखलेचा ने किया जावद में छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण....अनुपस्थित अधीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश....मोरका में किया स्कूल एवं आंगनवाड़ी का निरीक्षण.....

नीमच //प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा शनिवार को जावद क्षेत्र के प्रवास दौरान आंगनवाड़ी केंद्र मोरका, माध्यमिक विद्यालय मोरका, आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास जावद एवं विमुक्त जाति छात्रावास जावद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान छात्रावास में अधीक्षक अनुपस्थित पाए गए।vइस पर मंत्री श्री सखलेचा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी गर्ग को निर्देशित कर अनुपस्थित अधीक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता को लेकर नाराजी व्यक्त की और अनुविभागीय अधिकारी को जांच करने हेतु निर्देशित किया । मंत्री श्री सखलेचा ने मोरका में आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री टीवी आंगनवाड़ी भवन की रंगाई पुताई आदि की जानकारी ली ।इस निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Top