चर्चा में हुई विशेष आराधना केक काट बाटी खुशियां,मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिन.....
नीमच//ईसाई समुदाय द्वारा आज रविवार को शहर के आशीष भवन चर्च में क्रिसमस पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान समाज जनों में अपने सबसे बड़े त्यौहार को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला, रविवार प्रातः 9:00 बजे आशीष भवन चर्च में प्रभु यीशु की विशेष आराधना फादर अशोक बेंजामिन द्वारा कराई गई। जिसमें समाज जनों द्वारा देश में अमन चैन शांति खुशहाली और भाईचारे की कामना की गई,विशेष आराधना के पश्चात चर्च परिसर में पास्टर अशोक बेंजामिन एवं अन्य समाज जनों द्वारा केक कटिंग सेरेमनी के साथ प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया गया, क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च परिसर में आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी, इसके अतिरिक्त शहर के अन्य चर्च स्कीम नंबर 36 एवं सीआरपीएफ के चर्च में भी क्रिसमस पर्व मनाया गया।