आयुष मेले का हुवा आयोजन,शिविर के माध्यम से गंभीर बीमारियों का उपचार ओर दवाइयों का किया निशुल्क वितरण...
नीमच//राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के तहत जिला आयुष विभाग द्वारा विशाल आयुष मेले का आयोजन रविवार को स्थानीय श्रीनाथ गार्डन नीमच सिटी में प्रातः 10:00 बजे से हुवा। शिविर का शुभारंभ विधायक दिलीप सिंह परिहार समाजसेवी संतोष चोपड़ा विजय बाफना जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद प्रशासनिक अधिकारी आकांक्षा करोटिया एवं आयुष चिकित्सकों द्वारा किया गया,इस दौरान शिविर में आए सभी मरीजों को अतिथियों द्वारा आयुष किट और औषधि पौधों का वितरण भी किया गया शिविर के माध्यम से कई गंभीर बीमारियों का उपचार और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोराणा ने बताया कि आयुष मेले में मधुमेह उच्च रक्तचाप त्वचा रोग बवासीर साइटिका स्त्री रोग शिशु रोग अन्य प्रकार के सभी जटिल रोगों का आयुर्वेद के विशेषज्ञ द्वारा परामर्श एवं निशुल्क औषधि वितरण कर किया गया, साथ ही दिनचर्या रितु चार्य योगाभ्यास एवं आयुष विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारियां तथा औषधि पौधों ओर आयुष किट का वितरण भी किया गया।