शासन के भूमिहीन घोषित अतिक्रमण कर्ता पहुंचे कलेक्टर कार्यालय,भूमि की मांग को लेकर पृथक पृथक सोपे ज्ञापन....
नीमच// जिले के जीरन तहसील निवासी शासन द्वारा घोषित अतिक्रमण कर्ता भूमिहीन ग्रामीण मंगलवार को कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भूमि दिए जाने की मांग को लेकर प्रथक प्रथक आवेदन सोपे जिसमे बताया गया कि वह लोग जीरन के निवासी हैं और विगत 50 से 60 वर्षो से शासन की भूमि पर कब्जा कर उस पर खेती करते आ रहे हैं परंतु वर्तमान में पटवारी व सरपंच द्वारा उन्हें भूमि से कब्जा हटाने की बात कही जा रही है आवेदन में बताया गया कि शासन द्वारा जब उन्हें भूमि दी गई थी तब वह भूमि काफी कंकर पत्थर युक्त थी जिसे मेहनत मजदूरी और निजी व्यय खर्च कर उसे उपजाऊ बनाई गई है और उक्त भूमि की उनके पास विगत 50 साल पुरानी रसीदें भी मौजूद है ज्ञापन में मांग की गई है कि वर्तमान सरकार द्वारा 10 से 12 साल की शासकीय भूमि पर कब्जा रखने वाले व्यक्ति को पट्टा और मालिकाना हक दिया जा रहा है तो हम लोग शासन के घोषित अतिक्रमण कर्ता है हमें भी उक्त भूमिका पट्टा और मालिकाना हक दिया जाए। उक्त मामले में कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने बताया कि जीरन तहसील के अंतर्गत शासन के घोषित अतिक्रमण करता विगत 50 सालों से भूमि पर खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं और वर्तमान में उन्हें भूमि से कब्जा हटाने को लेकर कहा जा रहा है जब 10 से 12 साल यदि किसी शासकीय भूमि पर किसी का कब्जा होता है तो उसे भूमि का मालिक बना दिया जाता है इन लोगों का उक्त भूमि पर 50 सालों से कब्जा है हमारी शासन से यही मांग है कि इन्हें उक्त भूमि पर मालिकाना हक दिया जाए।