गांव को राजस्व गांव घोषित करने की मांग ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया आवेदन.....
नीमच//जिले के जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमखेड़ा को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष एक मांग पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें मांग कि गई है कि हमारे गांव को राजस्व गांव घोषित किया जाए साथ ही चाल्दू हाईवे से ग्राम सिमखेड़ा तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा जाए, श्मशान घाट तक सीसी रोड का निर्माण किया जाए, गांव में मांगलिक भवन एवं आंगनवाड़ी भवन बनाया जाए, गांव में पानी के लिए टंकी का निर्माण योजना के अंतर्गत कराया जाए, साथ ही गांव में कच्चा मार्ग है जिस पर सीसी रोड का निर्माण भी कराया जाए।