logo
add image

प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत होने और किस्त आने के बाद भी सरपंच द्वारा नही बनाने दिया जा रहा मकान,शिकायत को लेकर पीड़ित दलित पक्ष ने सौंपा ज्ञापन....

नीमच//जिले की जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम राबढ़िया निवासी नारायण लाल पिता दयाराम मेघवाल व उसके परिवार ने गांव सरपंच पर अपने चाहिते को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना और किस्त पास होने के बाद भी मकान कार्य को रुकवाने के आरोप लगाए हैं साथ ही एक शिकायत आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया है जिसमें उसने बताया है कि वह गावठाना आबादी क्षेत्र ग्राम राबढ़िया का निवासी है नायाब तहसीलदार ने गांव में उक्त भूमि पर लेआउट डालकर आवास की अनुमति मौखिक रूप से प्रदान की गई थी जिस पर शासन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत हो चुका है और उसकी एक किस्त भी 6 माह पूर्व स्वीकृत हो चुकी है लेकिन उक्त पंचायत के सरपंच व उपसरपंच द्वारा अपने चहेते को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त भूमि पर नीव डालने के बाद आवास का कार्य रुकवा दिया गया और आगामी कार्रवाई के लिए सरपंच सचिव मौके पर भी नहीं पहुंच रहे हैं जिससे कि आवास कार्य रुका हुआ है पीड़ित पक्ष द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पास मकान के अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने हेतु सरपंच सचिव को आदेशित किया जाए..

Top