logo
add image

हिंदू जागरण मंच ने होटल संचालकों को दी चेतावनी, न्यू ईयर पार्टी में मादक पदार्थो व अश्लीलता का ना हो उपयोग....

नीमच//31st हैप्पी न्यू ईयर को लेकर नीमच शहर मैं होटलों पर होने वाली न्यू ईयर पार्टी में मादक पदार्थों एवं अश्लीलता के उपयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार को हिंदू जागरण मंच के सदस्य शहर के होटलों पर पहुंचे और होटल संचालकों को चेतावनी दी गई कि हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी में किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ एवं अश्लीलता का उपयोग नहीं होना चाहिए अन्यथा हिंदू जागरण मंच होटल में होने वाली पार्टी का पुरजोर विरोध करेगाऔर विरोध के दौरान होने वाली घटना की समस्त जवाबदारी होटल संचालक की रहेगी। हिंदू जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी सदस्य पूजा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू जागरण मंच हिंदूवादी संगठन है हमारा संगठन भारत संस्कृति से जुड़ा है और भारतीय संस्कृति के खिलाफ किसी भी गतिविधि को संगठन सहन नहीं करेगा। वर्तमान में थर्टी फर्स्ट की पार्टी को लेकर कुछ होटलें बुक की गई है किसी भी होटल या कैफे में भारतीय संस्कृति के खिलाफ कोई भी कार्य होता है तो उसमें संगठन कार्रवाई कर विरोध करेगा हमें सूचना मिली थी कि राज पैलेस और एमपी44 में हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेशन को बुकिंग की गई है जिसको लेकर आज हिंदू जागरण मंच के सदस्य यहां पहुंचे हैं और होटल संचालक को समझाइश देकर चेतावनी दी गई है कि भारतीय संस्कृति के खिलाफ कोई भी गतिविधि नहीं होनी चाहिए पार्टी यदि सामान्य है तो ठीक है अन्यथा पार्टी में मादक पदार्थ एवं अश्लीलता नहीं होनी चाहिए यदि होती है तो हिंदू जागरण मंच पार्टी का विरोध करेगा और यदि मौके पर कोई वाद विवाद होता है तो उसकी समस्त जवाबदारी होटल संचालक की रहेगी। इस दौरान हिंदू जागरण मंच की पूजा यादव राधा बैरागी अर्चना बैरागी उषा बैरागी ज्योति श्रीवास्तव रोहित नरवल राहुल राजोरा मितेश अहीर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Top