logo
add image

ग्राम पंचायत सचिव के पक्ष में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन,सरपंच व उपसरपंच पर झूठे बिल पास करने के लगाया आरोप.....

नीमच// बुधवार को ग्राम पंचायत मालखेड़ा के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार विवेक गुप्ता को सौंपा जिसमें उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत मालखेड़ा में पदस्थ सचिव जितेंद्र पाटीदार को सरपंच रोहित भील व उपसरपंच मनीष गोस्वामी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है गांव में होने वाले विकास कार्यों में भी रोड़े अटकाए जा रहे हैं साथ ही ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दिया जा रहा है गांव में होने वाले विकास कार्यों में बढ़ा चढ़ा कर बिलों का भुगतान करने को लेकर सचिव पर दबाव बनाया जा रहा है उप सरपंच द्वारा गांव में अधूरे पड़े विकास कार्यों के भी बिल पास करवाने को लेकर सचिव पर अनैतिक दबाव बनाए गए और उनकी झूठी शिकायतें भी की जा रही है गांव में सेग्रेशन शेड, पंचायत भवन, निर्मल नीर से पेयजल पाइप लाइन, आंगनवाड़ी भवन जैसे कार्यों को ग्राम पंचायत में संधारण कार्य पर अधिक बिल स्वयं की फॉर्म के लगाए जा रहे हैं वर्तमान सरपंच द्वारा जोकि भील आदिवासी समाज के होने के करण सचिव को आदिवासी अधिनियम में फंसाने की धमकी तक दी जा रही है सरपंच और उपसरपंच द्वारा गांव सचिव एवं ग्राम पंचायत की छवि धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषी सरपंच और उपसरपंच के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए ताकि ग्रामीण जनों को शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान पुष्कर पाटीदार गुलाबचंद पाटीदार कन्हैया लाल धाकड़ वर्दी चंद शोभाराम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Top