logo
add image

जिला रोजागार मेले का हुवा आयोजन,250 से अधिक छात्र छात्राओं ने कराया पंजीयन,मेले के माध्यम से 100 लोगो को रोजगार देने का लक्ष्य....

नीमच//तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल परिसर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन करवाया है और मेले के माध्यम से लगभग 100 छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट देने का लक्ष्य भी लिया गया है। वही सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की भी ड्यूटी रोजगार मेला परिसर में लगाई गई थी जिसमें एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मेले में आने वाले हर छात्र छात्राओं का स्कैनिंग मास्क एवं सैनिटाइज के बाद ही मेले में प्रवेश दिया गया साथ ही मल्टीविटामिन बुखार सर्दी खांसी की दवाइयां भी यहां रखी गई थी जिससे कि मेले में आने वाले पीड़ित को तत्काल उपचार दिया जा सके। रोजगार विभाग के सदस्य रिशभ नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा अनुसार जिला एवं ब्लॉक के स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहा है आईटी स्तर पर भी रोजगार मेले लगाए गए हैं शासन द्वारा इस वर्ष 1200 छात्र-छात्राओं का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से अब तक 800 छात्र-छात्राओं को चयनित कर रोजगार दिया गया है आज के रोजगार मेले में ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उनका पंजीयन करवाया है और 100 लोगों को प्लेसमेंट देने का लक्ष्य तकनीकी शिक्षा कौशल विभाग एवं रोजगार विभाग द्वारा लिया गया है रोजगार मेले में छह कंपनियां आमंत्रित की गई थी जिसमें अडानी विल्मर, धानुका सोया प्लांट, एम एस सालवेज, कॉसमॉस प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद, पटेल मोटर एवं प्रतिभा सिंटेक्स के कर्मचारी और अधिकारी यहां मौजूद रहे जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन प्लेसमेंट के लिए लिए गए हैं। उपरोक्त मेले के उद्घाटन समारोह में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार एडीएम नेहा मीणा डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा करोटियां तहसीलदार अजय हिंगे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रोजगार पाने वाले छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Top