logo
add image

यातायात विभाग ने एनसीसी छात्राओं के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान, हेलमेट पहनने वालों को फूल देकर किया सम्मानित.....

नीमच// दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर समय-समय पर यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन जिला प्रशासन पुलिस विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा निरंतर किया जा रहा है इसी कड़ी में कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को यातायात विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मिलकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाता है। शनिवार को स्थानीय फव्वारा चौक चौराहे पर यातायात विभाग द्वारा एनसीसी की छात्राओं के साथ मिलकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया है इस दौरान तीन सवारी बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले एवं बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइए भी दी गई और जो लोग हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे थे उन्हें नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते यातायात सूबेदार मोहन भरावत एवं एनसीसी छात्राओं द्वारा गुलाब के फूल भेट कर उनका सम्मान किया गया। उक्त मामले में सीएसपी फूल सिंह परस्ते व यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से माननीय न्यायालय के आदेश पर शहर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक शनिवार को स्कूली छात्र छात्राओं के साथ शहर में विभिन्न चौराहों पर आम नागरिकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सख्त हिदायत भी दी जा रही है। और जो लोग यातायात के नियमों का पालन कर हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे हैं उन्हें गुलाब के फूल देकर सम्मानित भी किया गया है

Top