logo
add image

शाशन की मुख्य योजनाओं को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक,अधूरे कार्यो पर लगाई लताड़,धरातल पर कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश......

नीमच//शासन की मुख्य योजनाओं को लेकर कलेक्टर मयंक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा करोटिया नपा सीएमओ गरिमा पाटीदार महिला बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों की मौजूदगी में सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पटवारियों की प्रथक प्रथक समीक्षा बैठक शनिवार को जनपद सभा कक्ष में ली गई। इस दौरान अधूरे कार्यों को लेकर सचिव एवं पटवारियों को लताड़ भी लगाई गई। बैठक में अमृत सरोवर आयुष्मान योजना नल जल योजना आंगनवाड़ी में बैठने वाले टी एच आर डी और राजस्व से संबंधित स्वामित्व योजना व मुख्यमंत्री भूअधिकारी योजना को लेकर समीक्षा करते हुए धरातल पर शासन की मुख्य योजनाओं के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मुख्य योजनाएं जिसमें अमृत सरोवर आयुष्मान कार्ड नल जल योजना आंगनवाड़ी में बांटने वाले टीएचआरटी योजना राजस्व से संबंधित स्वामित्व योजना मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना को लेकर प्रथक प्रथक बैठकों का आयोजन किया गया है जिसमें सचिव आंगनवाड़ी एवं पटवारियों की समीक्षा बैठक लेकर धरातल पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश यहां दिए गए हैं।

Top