logo
add image

न्यायालय के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में मकान मालिक को मिला कब्जा,मोके पर बनाया पंचनामा....

नीमच//किराए के मकान व दुकान पर किराएदार द्वारा कब्जा करने का एक मामला सामने आया है जिसमें वर्ष 2016 से न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर मकान मालिक के पक्ष में फैसला सुनाया गया।वही न्यायालय के आदेश पर बुधवार को न्यायिक कर्मचारियों व पुलिस की मौजूदगी में किराएदार से कब्जा छुड़ाकर मकान मालिक को दिलाकर मोक पंचनामा बनाया गया। उक्त मामले में मकान मालिक आसन दास पिता ईदन दास चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका एक मकान मकान नंबर 3 सिंधी कॉलोनी गायत्री मंदिर रोड पर स्थित है जिसे उन्होंने बृजेश पीता कौशल राज दादावानी को किराए पर दिया था।और बृजेश की मृत्यु के बाद उक्त भवन व दुकान पर बृजेश के भाई सुरेश दादावानी ने कब्जा कर रखा था जिसका प्रकरण न्यायालय में वर्ष 2016 से विचाराधीन था जिसमें न्यायालय द्वारा मेरे पक्ष में फैसला आने के बाद भी किराएदार सुरेश दादा वाणी द्वारा मकान खाली नहीं किया जा रहा था और मकान पर अपने ताले लगा रखे थे।जिसपर मेरे द्वारा पुनः न्यायालय में अपील दायर कि गई थी। जिसमे न्यायालय के आदेश पर आज बुधवार को आदेशिका वाहक न्यायिक कर्मचारी विजय राय कुमार व पुलिस एवं पंचों की मौजूदगी में उक्त मकान से सुरेश दाद वाणी के ताले तोड़कर मुझे कब्जा दिलाया गया है और मौके पर पंच गणों के समक्ष पंचनामा भी तैयार किया गया।

Top