logo
add image

पीआईसी की बैठक संपन्न, शहर हित के 21 मुद्दों पर मिली स्वीकृति, बनी लाखों की कार्य योजना.....

नीमच//बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा की अद्यक्षता में पी आई सी की बैठक अध्यक्ष कक्ष में आयोजित की गई।बैठक में शहर हित के 21 मुद्दे शामिल किए गए।जिनपर लाखो की कार्य योजना बनाई गई और उन्हें स्वीकृत किया गया। जिसमें प्रमुखता से शहीद पार्क से फिल्टरको तक पाइप लाइन,नीमच सिटी नाले पर विकास कार्य योजना, वार्ड नंबर 26 में पेवर ब्लॉक, वार्ड नंबर 37 में सीसी रोड निर्माण, शास्त्री नगर में गजीबों निर्माण,बरुखेड़ा मार्ग पर नाला निर्माण,बगीचा संधारण सामग्री क्रय करना,नाका नंबर चार पर हाई मास्क लगाना, मृत मवेशियों उठाने के लिए वाहन क्रय करना,वार्ड नंबर 1 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड नंबर 26 की गलियों में सीसी रोड निर्माण,विधायक निधि से यादव सर्कल पर चबूतरा निर्माण,वार्ड नंबर 28 में नाली एवं सीसी रोड निर्माण, वार्ड नंबर 26 में शासकीय खुली भूमि पर बाउंड्री वाल निर्माण,जैसे 21 मुद्दे शामिल किए गए थे।जिन पर सीआईसी के सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान कर उन्हें स्वीकृत किया गया और लाखों की कार्य योजना पर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने बताया कि आज पी आई सी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें शहर हित के 21 मुद्दे शामिल किए गए थे जिन पर स्वीकृति मिली है जल्द ही उन पर कार्य किया जाएगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार,महेश राम नानी, नपा अधिकारी अर्पणा गिर श्याम टाक़वाल एवं पीसीसी सदस्य दारा सिंह यादव, धर्मेश पुरोहित, मनोहर मोटवानी, वंदना खंडेलवाल,नीरज अहीर, छाया जयसवाल, प्रतिनिधि अशोक जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।

Top