सांवरिया सेठ मंदिर से चारभुजा जी के लिए नीमच से रवाना हुआ पैदल यात्रियों का जत्था....
नीमच//सांवलिया सेठ मंदिर नीमच सिटी से सिंगोली के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चारभुजा मंदिर के लिए बुधवार को पैदल यात्रियों का समूह ढोल धमाकों के साथ रवाना हुआ।पदयात्रा इससे पूर्व बावडी वाले बालाजी मंदिर पर दर्शन व पूजा दर्शन करने के बाद यहां पहुंची। यात्रा शनिवार 7 जनवरी को सिंगोली श्याम चारभुजा नाथ तीर्थ स्थान पर पहुंचेगी। नीमच सिटी सांवलिया जी मंदिर से 150 किलोमीटर दूर सिंगोली श्याम मंदिर दर्शन के लिए 153पद यात्रियों के समूह ने ढोल धमाकों एवं प्रभु आपकी जय हो जय चारभुजा नाथ की जैसे जय घोष के साथ प्रस्थान किया। यह यात्रा नीमच शहर से निकलने वाली चतुर्थ यात्रा है।नीमच शहर के प्रमुख मार्गो से निकलने वाली इस यात्रा का नगर में जगह जगह श्रद्धालुओ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वावधान में क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली एवं विश्व मंगल के कल्याण की प्रार्थना को लेकर 4 जनवरी बुधवार को नीमच सिटी मार्ग स्थित सांवलिया जी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना आरती के बाद पदयात्रा भजन कीर्तन आरती पूजा के साथ प्रारंभ हुई।पदयात्रा में श्रद्धालु भक्त चारभुजा नाथ का भगवा ध्वज लिए चलायमान थें।वही पदयात्रा में राजेंद्र मंडोवरा चारभुजा नाथ का चांदी का निशान हाथ में लिए थें। जिसकी पूजा अर्चना सांवलिया जी मंदिर पुजारी पंडित राजेंद्र पुरोहित द्वारा की गई।महा आरती पूजन अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।श्रद्धालु भक्त राजेंद्र मंडोवरा व मुरली मंडोवरा ने बताया कि पदयात्रा नीमच से मोड़ी माता जी स्थित मोड़ी मंदिर पर पहुंचे गई जहा माताजी के दर्शन के पश्चात वहां से सरवानिया महाराज के लिए प्रस्थान करेगी जहां रात्रि विश्राम के पश्चात 5 जनवरी को सुबह पुनः मोरवन के लिए प्रस्थान करेगी वहां से डिकेन पहुंचेगी। जहां से रतनगढ़ स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा। यहां से 6 जनवरी शुक्रवार को पदयात्रा भटवाड़ा महादेव के लिए प्रस्थान करेगी यहां से बानोड़ा बालाजी मंदिर बेगू पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। 7जनवरी शनिवार सुबह बनोड़ा बालाजी से पदयात्रा लुणा के गणेश जी मंदिर पहुंचेगी। यहां से सिंगोली श्याम पहुंचकर भजन संध्या के बाद रात्रि विश्राम होगा।8 जनवरी रविवार को सुबह 10:30 बजे प्रसादी कार्यक्रम के पश्चात सभी पदयात्रीअपने अपने गंतव्य के लिए वापस प्रस्थान करेंगे।