बसों के परमिट की मांग को लेकर करणी सैनिको ने आरटीओ कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन,पुलिस सहित अधिकारी पहुचे मौके पर....
नीमच//आर्थिक आधार पर आरक्षण गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सैनिकों का भोपाल में विशाल आयोजन 8 जनवरी को होने जा रहा है जिसको लेकर विगत दिनों आरटीओ अधिकारी द्वारा बस मालिकों की एक आवश्यक बैठक ली गई और सभी बस मालिकों को निर्देशित किया गया कि जो भी बस संचालक इस आंदोलन में शामिल होगा उन्हें परमिट नहीं दिए जाएंगे।जिसको लेकर शुक्रवार को करणी सैनिक परिवार के सदस्य आरटीओ कार्यालय पहुंचे जहां बातचीत से मामला हल नहीं हुआ तो उनके द्वारा प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में समझाइश देकर प्रदर्शन समाप्त करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करणी सैनिक बसों का परमिट जारी करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह 10.30 बजे महू-नसीराबाद रोड स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचे थे। जहां आरटीओ से वार्ता के दौरान कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर करणी सैनिकों नेआरटीओ का घेराव कर दिया। इस दौरान करणी सैनिकों ने विधायक दिलीप सिंह परिहार भी आरोप लगाते हुए कहा कि वे बसों का परमिट नहीं होने दे रहे हैं। इस मामले में आरटीओ का कहना है कि करणी सैनिक बसों के परमिट की मांग को लेकर यहां पहुंचे हैं। परमिट की प्रक्रिया ऑफलाइन जारी नहीं होगी ये प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। करणी सैनिकों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर मामला शांत किया। उक्त मामले में करणी सेना के जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीओ अधिकारी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है बस मालिकों से आवेदन करवाने और उनके जो लीगल तरीके हैं जिसमें बस मालिक बस चलाने के दौरान जो दस्तावेज अपने पास रखते हैं के समस्त दस्तावेज पूर्ण होते ही तत्काल परमिट दे दिए जाएंगे और वह प्रक्रिया बस मालिकों से हमारे द्वारा करवाई जा रही है सरकार हमें हल्के में ले रही है सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो भोपाल जाम किया जाएगा और यदि परमिट नहीं मिलता है और जो बसे राठौड़ी में जाती है तो वह बसे जला दी जाएगी।