logo
add image

करणी सेनिको ने फुके मुख्य मंत्री के 2 पुतले,जमकर किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई नारेबाजी....

नीमच//8 जनवरी को भोपाल में हुवे जन आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा करणी सैनिकों की मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं मिलने के कारण करणी सैनिकों के साथ जीवन सिंह शेरपुर आमरण अनशन पर बैठे हैं और सरकार द्वारा करणी सैनिकों का आमरण अनशन करवाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही करणी सैनिकों पर फर्जी मुकदमे भी बनाए जा रहे हैं जिसके विरोध में नीमच के 40 नंबर चौराहे पर मंगलवार को करणी सैनिकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका, इस दौरान यहां पुलिस का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाया था जिसके चलते करणी सेनिको ने यहां जमकर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के एक नहीं दो दो पुतले फूंक डालें, करणी सैनिक सदस्य गिरिराज सिंह रूपपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी को करणी सैनिकों ने भोपाल में जन आंदोलन किया जिसमें सरकार द्वारा मौखिक रूप से मांगे मान ली गई लेकिन लिखित में कोई भी आश्वासन प्राप्त नहीं हुआ जिसके कारण जीवन सिंह शेरपुर सहित कई करनी सैनिक आमरण अनशन पर बैठे हैं और सरकार द्वारा आमरण अनशन करवाने को लेकर उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं साथ ही करनी सैनिकों पर फर्जी मुकदमे भी बनाए जा रहे हैं जिसके विरोध में आज करणी सेना परिवार द्वारा नीमच मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के पुतले फुके गए हैं इसके बाद सभी करनी सैनिक भोपाल के लिए रवाना होंगे जहां विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा हमारी मांगे 36 कॉम के हित की है। सरकार को हमारी मांगे माननी पड़ेगी।

Top