खाद्य अधिकारी आरएन दिवाकर पर फर्जी तरीके से स्वयं के वाहन प्रशासकीय बजट खर्च करने के लगे आरोप, किराए पर चल रहे वाहन का नहीं किया गया भुगतान, पीड़ित ने सौंपा ज्ञापन.....
नीमच//खाद्य अधिकारी आरएन दिवाकर पर फर्जी तरीके से स्वयं के वाहन पर शासकीय वाहन बजट खर्च करने व किराए पर लिए गए वाहन का भुगतान नहीं करने के आरोप लगे हैं जिसको लेकर मंगलवार को पीड़ित वाहन चालक दीपक कुमार कारपेंटर सहित अन्य चालक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया है शिकायत आवेदन में पीड़ित दीपक ने बताया कि मेरा वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 44 सीए 8368 जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग में विगत वर्ष लगाया गया था किंतु मेरी गाड़ी का नंबर 2021 से मार्च 2022 का कुल 1 लाख 25 हजार का भुगतान खाद्य अधिकारी दिवाकर द्वारा आज दिनांक तक नहीं दिया गया। जब रुपए मांगे गए तो खाद्य अधिकारी आरएन दिवाकर द्वारा डराया धमकाया गया और गाड़ी हटा दी गई तथा कहा गया कि जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा द्वारा तुम्हारी गाड़ी चलाई गई है मैंने नहीं चलाई इसका भुगतान नहीं होगा।शिकायती आवेदन में बताया गया कि खाद्य अधिकारी आरएन दिवाकर द्वारा उनकी खुद के निजी वाहन क्रमांक एमपी 44 सीबी 2057 जो उन्होंने बेनामी संपत्ति के रूप में राशन दुकान विक्रेता नीलेश चौरसिया के नाम पर खरीदी है जो बिना टैक्स ओर परमिट की है जिस पर स्वयं दिवाकर का स्वामित्व है तथा दिवाकर स्वयं गाड़ी चलाते हैं उस गाड़ी को फर्जी तरीके से जिला पूर्ति अधिकारी के लिए अटैच कर रखा है तथा बजट की राशि 1 लाख 50 हजार का नियमित भुगतान अप्रैल माह 2022 से अगस्त 2022 तक का फर्जी तरीके से स्वयं के लाभ के लिए किया गया है और मुझे भटकाया जा रहा है पीड़ित दीपक कुमार द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि खाद्य अधिकारी से मेरे वाहन क्रमांक एमपी 44 सीए8368 का बकाया किराया 1 लाख 25 हजार का भुगतान करवाया जाए।