नीमच में कुछ समय के लिए नए जवान सम्भालेंगे यातयात व्यवस्था,रोंग साइड चलने वालों को पड़ सकता है भारी,लगाई गई जवानों की ड्यूटी....
नीमच// नीमच में अब कुछ समय के लिए नए पुलिस जवान यातायात की व्यवस्था संभालेंगे यह पुलिस जवान सुबह और शाम की शिफ्ट में तैनात किए गए हैं जो शहर में रॉन्ग साइड चलने वाले लोगों व अन्य लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देंगे। ड्यूटी लगाने के पीछे विभाग का मकसद यह है कि नए जवान भी ड्यूटी का अनुभव प्राप्त कर सके। बता दें कि नीमच जिले को 30 नए पुलिस जवान मिले हैं जिनमें से 27 ने ड्यूटी ज्वाइन की है जो कुछ समय के लिए नीमच में यातायात व्यवस्था संभालेंगे। इसके बाद इनका ट्रेनिंग प्रेड शुरू होगा। यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिले को 30 जवान मिले हैं जिसमें से 27 ने ड्यूटी ज्वाइन की है और ड्यूटी का अनुभव देने के उद्देश्य से इन जवानों को नीमच शहर के व्यस्ततम मार्गो एवं मुख्य चौराहों पर 2 शिफ्ट में तैनात किया गया है इसके पीछे उद्देश्य यह है कि नए जवान भी ड्यूटी का अनुभव प्राप्त कर सके और इन के माध्यम से नीमच शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और रॉन्ग साइड चलने वाले लोगों को समझाइश भी दी जाएगी। इससे यातायात नियमो में भी अवेर्नेस आएगी। इन जवानों को कंट्रोल रूम पर रिजर्व के रूप में रखा गया था जिन्हें अब यातायात को सौंपा गया है। जो कुछ समय के लिए नीमच शहर में यातायात व्यवस्था संभालेंगे। मंगलवार को ड्यूटी के दौरान यातायात विभाग द्वारा रॉन्ग साइड चलने वाले लोगों को समझाइए भी दी गई साथ ही तीन सवारी और नाबालिक वाहन चालकों के चालान भी बनाए गए।