logo
add image

धाकड़ किरार रत्न गौरव पर अमर्यादित टिपणी के विरोध में उतरा धाकड़ समाज,दोषी पर कार्यवाही की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन....

नीमच//धाकड़ किरार रत्न गौरव प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर अमर्यादित टिपणी के विरोध में अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा नीमच द्वारा टिप्पणी करने वाले दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि धाकड़ किरार रत्न गौरव प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ तथाकथित लोगो द्वारा धाकड़- किरार समाज के गौरव धाकड़ किरार रत्न शिवराज सिंह चौहान पर व्यक्तिगत रूप से अमर्यादित टिप्पणी की गई।जिसके कारण सम्पूर्ण धाकड़ किरार समाज के सम्मान को ठेस पहुँची है जिससे समाज में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है।जन भवनाओं को दृष्टिगत रखते हुवे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

Top