logo
add image

श्री राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा गायरी समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में,अ.भा.में. धनगर गायरी महासभा ने सौंपा ज्ञापन....

नीमच// श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना द्वारा दिनांक 8 जनवरी को भोपाल में हुई सभा के दौरान गायरी समाज को अपमानित करने के विरोध में अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी महासभा ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा।जिसमें बताया गया कि भोपाल में आयोजित सर्व समाज की सभा में खुले मंच से महिपाल सिंह मकराना राजस्थान करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गायरी समाज के लोगों को अपमानित करने के उद्देश्य से तथा नीचा दिखाने की मंशा से देश में जाति वैमनस्यता फैलाकर हिंसा भड़काने की नियत से और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है जिसमें पूरे देश के गायरी समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है महिपाल सिंह मकराना राजस्थान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष होकर जिम्मेदार पद पर आसीन है बावजूद उसके उनके द्वारा गायरी समाज को गाय भैंस भेड़ बकरी चराने वाले जाती के क्या महान पुरुष हो सकते हैं की भाषा का प्रयोग कर गायरी समाज को नीचा दिखा कर जातिगत अपमानित किया गया है जो कि अपराधिक कृत्य है ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कार्रवाई करते हुए महिपाल सिंह मकराना के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए राजपूत करणी सेना को प्रतिबंधित किया जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे देश में गायरी समाज के लोग आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।

Top