विगत दिनों सिंगोली क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में किसान बाल किशन के समर्थन में कांग्रेस व किसानों ने किया प्रदर्शन.....
नीमच//विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा सिंगोली क्षेत्र के ग्राम कवई में किसान बालकिशन धाकड़ की 35 बीघा जमीन पर की गई कार्रवाई के विरोध में आज मंगलवार को किसान बाल किशन धाकड़ के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता व किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान किसान नेता डीपी धाकड़ कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर सत्यनारायण पाटीदार तरुण बाहेती उमराव सिंह गुर्जर सहित कई किसान मोजूद रहे। किसानों ने धरना स्थल से शहर में रैली निकाली और रैली निकालकर सभी लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। उपरोक्त मामले में किसान नेता डीपी धाकड़ और पीड़ित किसान बालकिशन धाकड़ ने बताया कि जिस जमीन पर प्रशासन ने अवैध कब्जा बता कर कार्रवाई की है उस जमीन पर बालकिशन धाकड़ व परिवार का विगत 50 वर्षों से कब्जा है और उनके स्वामित्व की उपजाऊ भूमि है जिसका ऑनलाइन रिकॉर्ड खसरे में भी अंकित किया गया है निजी जमीन को शासकीय सर्वे की आड़ में मौखिक रूप से डरा धमकाकर पटवारी प्रकाश शुक्ला तहसीलदार राजेश सोनी एसडीएम शिवानी गर्ग व राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कोर्ट में विचाराधीन मामले में तलवाने के आधार पर बिना किसी सूचना व नोटिस के तानाशाही रवैया अपनाकर भारी भरकम अमले के साथ खड़ी फसल को नष्ट कर दिया गया इसके साथ ही मौके पर बाउंड्री वाल कुआ ट्यूबवेल व बची हुई फसल को भी प्रशासन द्वारा नष्ट कर खेल मैदान बना दिया गया किसान नेता डीपी धाकड़ व बालकिशन धाकड़ ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक उपरोक्त भूमि का सीमांकन नहीं होता तब तक उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाए फसल दीवार मकान का नुकसानी 64 लाख रु दिया जाए बालकिशन धाकड़ व किसानों पर फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के की जाए उपरोक्त मामले में पटवारी व गिरदावर द्वारा दी जा रही जानकारियों के मामले में पटवारि व गिरदावर पर कार्रवाई की जाए।