logo
add image

न्याय नहीं मिलने की दशा में पीड़ित ने कलेक्टर कार्यालय में किया हंगामा, घासलेट की बोतल और पोइजन लेकर पहुंचा पीड़ित,3 दिन का दिया अल्टीमेटम.....

नीमच// लंबे समय से आवेदन निवेदन करने के बाद भी जब पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आज मंगलवार को नारायणगढ़ निवासी पीड़ित प्रदीप कुमार निराला ने कलेक्टर कार्यालय में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया इस हंगामे के दौरान प्रदीप कुमार निराला के द्वारा अधिकारियों सहित कलेक्टर के लिए खरी-खोटी बाते भी कही गई। और काफी गुस्से और आवेश में आकर बैग से घासलेट की बोतल और पॉइजन की बोतल भी कलेक्टर कार्यालय में फेंकी गई। जब उक्त मामले में प्रदीप कुमार निराला से बात की गई तो उसने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह नारायणगढ़ का निवासी है और उसकी पैतृक संपत्ति जिले के ग्राम सावन में प्रजापति समाज व ब्राह्मण समाज धर्मशाला के सामने भूमि सर्वे नंबर 281 स्थित है जिस पर भूमि सर्वे नंबर 282 के श्याम लाल चौधरी व कालू सिंह के द्वारा फर्जी तरीके से कॉलोनी काट दी गई साथ ही उस पर प्लाट बेच कर फर्जी रजिस्ट्रीया भी की गई है यही नहीं गांव में ही पैतृक भूमि 62 आरी पर भी खाई खोद दी गई जिसकी शिकायत वह लंबे समय से कलेक्टर कार्यालय पुलिस थाने सहित उच्चाधिकारियों को करता आ रहा है जिसमें कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रदीप कुमार निराला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास एसडीएम के बाबू और पटवारी द्वारा फर्जी काम करने के लिए रुपयों का लेनदेन करने की वीडियो भी मौजूद है परंतु फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रदीप कुमार निराला ने मांग की है कि यदि 3 दिन में मेरी जमीन का सीमांकन नहीं होता है तो वह आगामी 3 दिनों में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आत्महत्या करेगा क्योंकि अब मेरे पास आत्महत्या के सिवाय और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

Top