अज्ञात कारणों के चलते 34 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान,पुलिस जुटी जाँच में.....
नीमच।। बघाना थाना अंतर्गत आने वाले धनेरिया ओवर ब्रिज के समीप शुक्रवार देर शाम छोटी सादड़ी गोमाना दरवाजा निवासी 34 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर बघाना पुलिस व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शनिवार सुबह शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल पिता रामचंद्र तेली उम्र 34 वर्ष निवासी छोटी सादड़ी गोमाना दरवाजा अपनी बाइक क्रमांक आरजे 09 एसपी 1287 से धनेरिया ओवर ब्रिज के यहां पहुंचा और बाइक रेलवे पटरी के समीप खड़ी कर शुक्रवार देर शाम जोधपुर इंदौर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है