मप्र विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया सोलर रूफ टॉप सवंर्धन मे लगाए गए उपकरण प्रदर्शनी के साथ शिविर हुआ संपन्न....
नीमच//मध्य प्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नीमच द्वारा रविवार को स्थानीय मेसी शोरूम चौराहा पर सोलर रूफटॉप संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा शिविर स्थल पर सोलररूफटॉप संवर्धन के उपकरण की प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही मास्टर ट्रेनर और विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारियां भी दी गई। एपटाउन नीमच के अधिकारी महीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग द्वारा सोलररूफटॉप संवर्धन शिविर का आयोजन यहां किया गया है इसके पीछे उद्देश्य यह है कि उपभोक्ताओं के बीच सोलर व सोलर संबंधी कनेक्शन की सही जानकारियां पहुंचाना। सोलर कनेक्शन किस तरह लिया जाता है क्या-क्या फॉर्मेलिटी होती है किस तरह से बिजली की बचत की जाती है शिविर के दौरान सोलर स्टेशन के उपकरण की प्रदर्शनी भी यहां लगाई गई है इसके फायदे उसकी जानकारी यहां दी जा रही है आगे भी इस प्रकार के शिविर विभाग द्वारा निरंतर लगाए जाएंगे। इस उपकरण की अवधि लगभग 30 वर्ष होती है और लागत मूल्य 4 से 5 वर्षों में रिकवर हो जाती है इसको लगाने के बाद बिजली के बिल कम आते है।