अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में प्रदेश सहित नीमच में भी सत्याग्रह धरना प्रदर्शन व रैली का हुवा आयोजन सौंपा ज्ञापन.....
नीमच// मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा नीमच द्वारा प्रांतीय आवाहन पर पुरानी पेंशन योजना सहित तीनों समस्याओं के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश शासन एवं प्रशासन को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए शिक्षकों का सत्याग्रह धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन रविवार को स्थानीय गांधी वाटिका मैं आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा वाहन रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने ने बताया कि मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाने के उद्देश्य से विगत 26 जनवरी तक समस्याओं के निराकरण की मांग की थी मांगों का निराकरण नहीं होने की स्थिति में सत्याग्रह प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी गई थी।इसके बाद भी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की 3 सूत्री मांगों का निराकरण नहीं हो पाया है जिससे शिक्षकों में तीव्र आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त है ज्ञापन में बताया गया कि पुरानी पेंशन योजना तत्काल लागू की जाए,प्रदेश के हजारों शिक्षक पूरे सेवाकाल में बिना एक भी पदोन्नति के प्रतिमाह सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं जबकि विभाग में बड़ी संख्या में प्राचार्य व्याख्याताओं प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं और अधिकांश शिक्षक इन पदों की योग्यता व अनुभव भी रखते हैं वेतनमान की प्राप्ति भी कर रहे हैं इन रिक्त पदों पर योग्यता अनुसार पदोन्नति पदनाम देकर शिक्षकों को पद स्थापन किया जाए, नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित गुरूजी शिक्षा कर्मी संविदा शिक्षकों प्राथमिक शिक्षकों प्राथमिक शिक्षक प्रयोगशाला माध्यमिक शिक्षकों एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करते हुए क्रमोन्नति समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 2 सप्ताह में मांगों का निराकरण नहीं होता है तो शासन से मान्यता प्राप्त मध्य प्रदेश शिक्षक संघ दिनांक 26 फरवरी 2023 को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिवसीय सत्याग्रह धरना प्रदर्शन कर पुनः ज्ञापन सौंपने पर विवश होगा, इस दौरान मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संरक्षक हिम्मत सिंह जैन विनोद पुनी,सचिव सुनील कुमार शर्मा अध्यक्ष विजय तिवारी श्रीपाल जैन संजय जैन मनीष पुरोहित शंभूलाल बघाड़ा अशोक पिछोलिया सहित जिले भर के शिक्षक मौजूद रहे।