logo
add image

योग वेदांत समिति एवं महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में वैलेंटाइन डे के विरोध में मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस....

नीमच//प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं योग वेदांत महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के विरोध में 12 फरवरी रविवार को स्थानीय भागेश्वर मंदिर परिसर स्थित आलम चंद हाल में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। योग वेदांत महिला समिति की सचिव रेखा अंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैलेंटाइन डे हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है यह विदेशों से आई संस्क्रति है बच्चों में अच्छे संस्कार देने के उद्देश्य से हर वर्ष श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं योग वेदांत महिला समिति द्वारा 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के विरोध में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है योग वेदांत महिला समिति द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस वर्ष 2007 से अनवरत मनाते चले आ रहे हैं इसी कड़ी में आज रविवार को भी भागेश्वर मंदिर स्थित आलम चंदहाल में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया है यहां बच्चों द्वारा अपने माता-पिता की पूजा अर्चना की गई है साथ ही उनका आशीर्वाद भी यहां लिया गया है इस कार्यक्रम के पीछे एक ही उद्देश्य है कि बच्चों में विदेशी संस्कृति और वैलेंटाइन डे जैसे संस्कार ना आए,वह हमारी हिंदू सभ्यता व संस्कृति से हमेशा जुड़े रहें और बच्चों के मन में माता पिता के प्रति प्रेम हमेशा बना रहे।

Top