स्वर्णकार समाज के तत्वावधान मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुवा आयोजन,350 से अधिक मरीजो ने लिया लाभ.....
नीमच//स्वर्णकार समाज समिती नीमच के तत्वावधान मे 12 फरवरी रविवार को निःशुल्क नाक,कान,गला हङ्ङी,स्त्री रोग एव सामान्य बीमारियो के उपचार व जाच शिविर का आयोजन स्थानिय स्वर्णकार धर्मशाला मैं आयोजित किया गया।शिविर में सिध्दम हास्पिटल भीलवाङा के चिकित्सको व्दारा निःशुल्क जांच एवम् परामर्श और मरिजो को निःशुल्क दवाईया वितरित कर मशीन व्दारा जांच कि गई।शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू हुवा जो दोपहर 3 बजे तक चला।शिविर में 350 से अधिक मरीजो ने अपना पंजीयन कराकर शिविर का लाभ लिया।