logo
add image

मप्र शासन नगरीय निकाय द्वारा पार्षदों के लिए एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन, भोपाल से आए मास्टर ट्रेनररो ने दी अहम जानकारी.....

नीमच// मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा अखिल भारतीय नगरीय संस्थान के माध्यम से शहर के 40 ही वार्ड के पार्षद एवं अध्यक्ष के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय अटल बिहारी वाजपेई टाउन हॉल परिसर में किया गया। जिसमें भोपाल से आए पूर्व अपर कलेक्टर व कैपिटल प्रोजेक्ट प्रशासक रामेश्वर गुप्ता व ज्वाइंट डायरेक्टर अमर सिंह डांगी द्वारा पार्षदों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पूर्व अपर कलेक्टर व कैपिटल प्रोजेक्टर प्रशासक रामेश्वर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा अखिल भारतीय नगरीय संस्थान को पार्षदों को प्रशिक्षण देने का कार्य सौंपा गया है जिसमें हमारे द्वारा पार्षदों को प्रशिक्षण दिया गया है इस प्रशिक्षण के माध्यम से पार्षदों की क्या भूमिका रहती है पार्षदों के क्या कार्य होते हैं किस प्रकार से उन्हें कार्य करना चाहिए नगरपालिका की नियमावली क्या होती है जिसमें छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातों को उदाहरण सहित समझाने का प्रयास हमारे द्वारा किया गया है इस प्रशिक्षण के माध्यम से पार्षद निष्पक्ष कार्यप्रणाली से शहर विकास में कार्य कर सकेंगे।यहां कुछ सुझाव भी हमें प्राप्त हुए हैं उन पर हम अमल कर उस पर भी कार्य करवाएंगे।इस प्रशिक्षण के पीछे यही उद्देश्य है कि पार्षद शासन के नियम अनुसार कार्य कर सकें।

Top