logo
add image

प्रतापगढ़ जेल में बंद "विकास" के हत्यारे "अरविंद" ने रची थी "विकास" उर्फ बंटी की हत्या की साजिश....बहुचर्चित बंटी आंजना हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकानें वाला खुलासा....मंत्री आंजना की राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश हुई नाकाम....

मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सनसनी फैलाकर राजस्थान की राजनीति को उबाल पर लाने वाले बहुचर्चित बंटी आंजना हत्याकांड में आखिर कानून के हाथ मर्डर मिस्ट्री से जुड़े मुख्य आरोपी तक पहुँच गए है...
विगत कई दिनों से निम्बाहेड़ा में न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे मृतक "बंटी आंजना" के परिजनों की शक सुई भी सम्भवतः पुलिस कार्यवाही के आगे आकर ठहर गई है, इसके पूर्व मामले को राजनीतिक रंग देने में भी कोई कसर नही छोड़ी गई, और स्थानीय विधायक व राजस्थान सरकार में काबीना मंत्री उदयलाल आंजना की राजनीतिक प्रतिष्ठा पर भी सवाल खड़े होते रहे, जहाँ बंटी आंजना हत्याकांड में मंत्री उदयलाल आंजना के भांजे की संलिप्तता का दावा मृतक के परिजन करते रहे, और कार्यवाही की मांग पर लगातार अड़े रहे...
जिसके बाद हत्याकांड से जुड़े हर एक बिंदु पर गहनता से पतारसी करते हुए पुलिस मामले की तह तक पहुँचने में कामयाब रही और "बंटी आंजना" हत्याकांड से जुड़ा बड़ा खुलासा पुलिस ने किया...!
बंटी आंजना मर्डर मिस्ट्री के इस खुलासे साथ ही मंत्री आंजना की राजनीतिक छवि को धूमिल करने की नीयत से लिखी गयी, पटकथा भी मिथ्या साबित हुई...लेकिन यहाँ मामले को राजनीतिक रूप देने में भी कोई कसर नही छोड़ी गई, और मंत्री आंजना की छवि धूमिल करने में भी विपक्ष ने कोई कसर नही छोड़ी...और इस बीच बंटी आंजना हत्याकांड में पुलिस के खुलासे के बाद स्थानीय राजनीति में विपक्षी खेमे के बीच मंत्री आंजना के खिलाफ बजाया गया विरोध का बिगुल भी शांत हो गया...!
बहुचर्चित बंटी आंजना हत्याकांड मामले में पुलिस ने हर पहलू पर पड़ताल की जिसका खुलासा करते हुए, पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ राजन दुष्यन्त ने बताया कि मुल्जिम अजयपाल दिनाकं 30.08.2022 से दिनाकं 06.09.2022 तक जिला प्रतापगढ मे प्रकरण संख्या 225/2022 धारा 307 थाना प्रतापगढ के प्रकरण मे जिला कारागृह प्रतापगढ रहा था उसी समय छोटी सादडी के प्रकरण संख्या 117/2022 धारा 302 मे मुल्जिम अरविन्द आंजना पुत्र श्री भंवर लाल आंजना निवासी केसुन्दा भी जेल मे था जिससे इनकी जेल मे घनिष्ठता हो गई इसी दोरान अरविन्द आंजना ने अपनी स्वयं की रंजिष बन्टी आंजना उर्फ विकास से होना बताया एवमं बन्टी उर्फ विकास आंजना की हत्या करने के लिये तैयार कर लिया चुंकि अजयपाल बेरोजगार होकर आर्थिक तंगी से जुंझ रहा था जो अरविन्द आंजना से 15 लाख रूपये की राषि तय करके विकास उर्फ बन्टी आंजना की हत्या करने के लिये सहमत हो गया इसके बाद अजयपाल ने इस कार्य को अंजाम देने के लिये अपने साथ पुर्व परिचित सुरेष जाट, कृष्णपाल उर्फ कान्हा, रमेष उर्फ कान्हा भील को साथ लिया व दो तीन माह से बंन्टी आंजना की रेकी छोटीसादडी, निम्बाहेडा आदी जगह करते हुवे दिनाकं 02.02.2023 को निम्बाहेडा सब जेल के पास उक्त घटना को अंजाम दिया इस घटना से पुर्व दो तीन बार अजयपाल व इसके साथियो को बंन्टी आंजना छोटी सादडी क्षैत्र मे मिला परन्तु उस समय बन्टी आंजना के साथ 5-7 लोग होने से एवमं एक बार परिजन होने से घटना को अंजाम नही दे सके... प्रकरण मे शेष मुल्जिमान की तलाष हैतु भरसक प्रयास जारी है...!

Top