logo
add image

पुराने घटना को लेकर दो पक्षो में मारपीट,विवाद में एक पक्ष की दो महिलाए घायल,पीड़ितों ने दोषियों पर कार्यवही की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन....

नीमच// जिले की जावद तहसील अंतर्गत आनेवाली सरवानिया महाराज पुलिस चौकी ग्राम बांगरेड़ में पुरानी बात को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथा पाई तक जा पहुचा जिसमे एक पक्ष की दो महिलाए घायल हो गई जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया यहाँ दोनो का उपचार चल रहा है मामले में पीड़ित पक्ष ने समाज जनो के साथ मिलकर दोषियों पर कार्यवही की मांग को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें पीड़ित पक्ष कैलाश रेगर, दशरथ रेगर, धापू बाई रेगर, अंशी बाई रेगर, गायत्री बाई रेगर, संजना रेगर ने बताया की गाव के ही भागीरथ व उसका पुत्र हेमन्त द्वारा शिकायत कर्ता से पुराना रंजिश रखते हुवे पूर्व में परिवार की साईकिल रिपेरिंग सामान की दुकान में चोरी वाले दिन ग्राम पंचायत बागरेड़ मे लगे सीसीटीवी कैमरे देख ने के दौरान गाँव के ही भागीरथ उसका पुत्र हेमन्त दोनों भी मौके पर पहुचे ओर आकर पीड़ित दशरथ पिता घीसालाल के साथ गाली गलोच व मारपीट करने लगे। जिसके बाद पीड़ित पक्ष द्वारा एक माह पहले सरवानिया महाराज चौकी में शिकायत की गई थी।इसी पुरानी रंजीश को रखते हुए दिशियो ने दिनांक 13 फरवरी 2023 को अचानक एकमत होकर लाठियों व धार दार हथियारो से हमाल करदिया। जिसमेंअशीबाई, गायत्रीबाई के हाथ एवं पांव में गंभीर चोट आई है।विवाद के बाद दोषी सरेआम गाँव मे घुम रहे है तथा उनके द्वारा हमारी रिपोर्ट पर क्रास रिपोर्ट करवा कर स्वयं अपने हाथो से खुद के शरीर पर निशाना बनाकर अपराध से बचने के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती हो गये है ओर यहां धमकी भी दी जा रही है।ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त दोषियों पर तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करते हुवे हमारी जान माल की सुरक्षा की जावे।

Top