logo
add image

कृषि उपज ले जाते हुए अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक बड़ा हादसा टला, कोई चोटिल नहीं.....

नीमच//।नीमच सिटी थाना अंतर्गत पीजी कालेज मनासा मार्ग पर बुधवार की सुबह एक सड़क हादसा घटित हुआ है जिसमे एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है हालांकि घटना में कोई चोटिल नही हुवा है परंतु अनियंत्रित होने से ट्रक पलटी खाने से ट्रक का समान सड़क पर बिखर गया। ट्रक चालक पप्पू ने बताया कि सत्यम ट्रांसपोर्ट का यह ट्रक है। जिसमें कृषि उपज मंडी से चिरायता भरकर सरवानिया महाराज ले जाया जा रहा था इस दौरान नीमच के पीजी कॉलेज के समीप स्थित चौराहे पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके पीछे का हिस्सा ट्रक से अलग होकर पलटी खा गया।हादसे में कोई चोटिला या घायल नहीं हुआ है। वही बताया जा रहा है कि ट्रक काफी जर्जर हो चुका था और तेज गति होने के चलते मोड़ पर दुर्घटना घटित हुई है ट्रक में 12 टन चिरायता भरा हुआ था जो क्षमता से अत्यधिक बताया जा रहा है। गनीमत रही की सुबह का समय होने के चलते वाहनों की आवाजाही कम थी इसके चलते बड़ा हादसा टल गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। वही रहवासियों ने बताया कि पीजी कॉलेज के समीप स्थित यहां चौराया डेंजर जोन बनता जा रहा है यहां पर कई हादसे हो चुके हैं काफी तेज गति से वाहन निकलने के चलते ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं रहवासियों ने मांग की है कि शहर में प्रवेश होने के लिए जो यह चौराहे इसमें स्पीड ब्रेकर लगाई जाए ताकि ऐसे हादसे नहीं हो।

Top