तीन किलो अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा....कार्यवाही मल्हारगढ़ पुलिस की तोड़बट्टे में लगा विंग का जिम्मेदार अधिकारी.....
मालवांचल में अफीम के डोडो पर चीरा लगने के साथ ही तस्करी से जुड़े मामलो का भी शंखनाद हो चुका है, जहाँ पुलिस की मुस्तैदी तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देने में सफल तो हो रही है, लेकिन इसके साथ ही एनडीपीएस के मामलों में परंपरागत रूप से चली आ रही तोड़बट्टे की प्रथा भी अपना असर दिखा रही है...वाकया बीते दिनों तीन किलो अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही में सामने आ रहा है, जहाँ एनडीपीएस की इस सफल कार्यवाही के बाद मामले में संलिप्त अन्य तस्करों से सेतोड़बट्टे का ठेका नारकोटिक्स विंग के एक जिम्मेदार ने लिया है, बताया जा रहा है, की तीन किलो अवैध अफीम की तस्करी खिलाफ मल्हारगढ़ पुलिस की कार्यवाही और मामले की पड़ताल में एक पाटीदार और एक नागदा के नाम का खुलासा होने के बाद विंग के जिम्मेदार ने वसूली का मास्टर प्लान पुलिस के साथ मिलकर तैयार किया है, तस्करी में संलिप्त आरोपियों में से एक राजस्थान के सीमावर्ती इलाके का तो वहीं दूसरा नीमच जिले का बताया जा रहा है, जिनसे मामले में सेटेलमेंट का पूल तैयार कर लिया गया है, बहरहाल तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही और मामले में तोड़बट्टे को लेकर सामने आ रही विंग के अधिकारी की संदिग्ध भूमिका मामले में कई सवालों को जन्म दे रही है...?