अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही में तोड़बट्टे का बड़ा खेल.....सांठगांठ के पूल पर कार्यवाही से बाहर किया जा रहा मुख्य सरगना......सुर्खियां बटोरने के साथ ही सवालों से घिर रही मल्हारगढ़ पुलिस...?
अफीम तस्करी के खिलाफ बुधवार को मल्हारगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही सुर्खियां बटोरने के साथ ही कई सवालों से भी घिरती नजर आ रही है...मामले में एक आरोपी को डेढ़ किलो अवैध अफीम सहित गिरफ्तार करने की बात सामने आई है, तो वहीं सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके से जब्त की गई अफीम की मात्रा तकरीबन तीन किलो बताई जा रही है, इधर तस्करी में संलिप्त एक अन्य सरगना खेरमालिया के "सुभाष" से मामले में बड़े सेटलमेंट की खबरें भी जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी के गलियारों में महकमे के बीच गूंज रही है...! खबरों के मुताबिक अफीम तस्करी से जुड़ी इस बड़ी कार्यवाही में तस्कर गिरोह के मुख्य सरगना "सुभाष खेरमालिया" से तोड़बट्टे का ठेका विंग के जिम्मेदार अधिकारी ने लिया है...ऐसे में क्या यह माना जाए कि क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ होने वाली कार्यवाहियां और इसके बाद चलने वाला वसूली अभियान पुलिस और विंग के आपसी समन्वय से पनप रहा है, जहाँ जब्त मादक पदार्थ की मात्रा में गड़बड़ी के साथ ही तस्करी में संलिप्त अन्य संदिग्धों को भी सांठगांठ के पूल पर कार्यवाही से बाहर निकाला जा रहा है,,,,बतादें की अफीम तस्करी के खिलाफ मल्हारगढ़ पुलिस की इस बड़ी कार्यवाहियां में तस्करी के मुख्य मुख्य सरगना के रूप "सुभाष खेरमालिया" के नाम से भी पर्दा उठा है, जिसके खिलाफ पुलिसिया पड़ताल फिलहाल किसी नतीजे तक नही पहुँची है...लिहाजा मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सम्भवतः कार्यवाही में दबी छिपी हकीकत भी सामने आ सकती है...!